प्राथमिकता दें स्वरोजगार को -हरीश बिजूर
खचाखच भरे कॉलेज सभागार में दोनों वक्ताओं ने विद्यार्थियों को बताया कि शिक्षा खत्म हो जाने के बाद उन्हें नौकरी की तलाश या खुद का कारोबार शुरू करने के दौरान किस तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है और उनसे कैसे निपटा जाए। प्रेजेंटेशन के बाद आयोजित प्रश्नोत्तरी सत्र के दौरान विद्यार्थियों ने जिज्ञासाओं का समाधान किया। इसके पहले सीएमडी स्वप्निल कोठारी ने रोचक ढंग से उद्यमिता को परिभाषित किया। व्याख्यान के अंत में एलीक के भीतर का रंगकर्मी मंच पर मुखर हुआ और छोटे से कथानक के जरिये ढेर सारी बात कह गए। तमाम लोग खुद को खड़े होकर देर तक तालियां बजाने से रोक नहीं सके। जाने-माने ब्रांड मैनेजर और कारोबारी हरीश ने युवाओं को खुद का कारोबार शुरू करने की सलाह दी। उन्होंने कहा देश की अर्थव्यवस्था में सर्विस सेक्टर का बोलबाला है। नए कारोबारियों के लिए काफी अवसर हैं। ऐसा करके वे अपने साथ अन्य लोगों का भी भविष्य संवारेंगे। मौजूदा बाजार व्यवस्था में सभी लोग प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से मार्केटिंग से जुड़े हुए हैं या उससे प्रभावित होते हैं। हम उन्हें दरकिनार करके नहीं रह सकते। ब्रांडिंग के सात फंडे